गुजरात के वडोदरा में 14 मार्च शुक्रवार को तड़के एक तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस कार को कथित तौर पर बीस साल का रक्षित चौरसिया चला रहा था जो लॉ का स्टूडेंट बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर पन्ना मोमाया के मुताबिक ये घटना रात में लगभग साढ़े बारह बजे कके बीच की है। चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।
घटना में 8 लोग घायल, एक महिला की मौत
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं जबकि एक महिला की मौत हो गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से पुलिस सबूत जुटा रही है। और पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार में सवार दूसरे व्यक्ति का पता भी लगाया लिया गया है। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों ने अभियुक्त रक्षत चौरसिया को मौके से पकड़ा है उनके मुताबिक वो नशे में दिख रहा था और गाड़ी से बाहर आने के बाद चिल्ला रहा था, एक राउंड और एक राउंड और। मृतक महिला की पुलिस ने पहचान कर ली है। उनका नाम हेमाली पटेल है जो घटना के वक्त अपनी स्कूटी चला रही थी। वहीं आरोपी रक्षित चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है वो वडोदरा में एक लॉ यूनिवर्सिटी का छात्र है और पीजी में रहता है। पुलिस ने बताया कि ये कार अभियुक्त के दोस्त मीत चौहान की है और दुर्घटना के समय वो भी कार में सवार था।