लालकिले जैसे मंच पर टोपी पहने दिखे सीएम, नीतीश कुमार का फुलवारीशरीफ में इफ्तार पार्टी से सियासी संदेश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के फुलवारी शरीफ में एक इफ्तार पार्टी में नजर आए, ये इफ्तार पार्टी इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से आयोजित की गई I

नीतीश कुमार के स्वागत का बेहतरीन इंतजाम नजर आया, पार्टी के लिए जो मंच बनाया गया था उसके बैकड्रॉप में लालकिले की बड़ी होर्डिंग लगी थी I इफ्तार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता अपने पारंपरिक पहनावे यानी सफेद कुर्ता और पजामा में थे I उनके सिर पर खास इफ्तार के लिए टोपी भी थी I

नीतीश कुमार अपने दल-बल के साथ इस इफ्तार की पार्टी में पहुंचे थे, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी और तमाम नेता भी मौजूद रहे I जानकारी के मुताबिक इफ्तार जदयू एमएलसी खालिद अनवर की तरफ से आयोजित की गई थी, मंच पर लगे सोफे पर बैठे नीतीश कुमार को एक प्लेट में खजूर और दूसरे फल परसे गए, उन्होंने कांटे की चम्मच से प्लेट से एक खजूर उठाकर खाया I

इफ्तार के दौरान उन्हें गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया, बताते चलें कि नीतीश कुमार पहले भी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते रहे हैं, अभी हाल ही में उन्होंने बिहार में समाधान यात्रा भी निकाली थी I यात्रा का मकसद लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मतों के साथ अन्य मतदाता समूहों को जदयू के पक्ष में करना था, हाल ही में रमजान की शुरुआत से पहले उनकी सरकार ने अल्पसंख्यक कर्मचारियों के लिए कई सहूलियत दी थी I

सरकार की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया कि राज्य के मुस्लिम कर्मचारी,अधिकारी रमजान के महीने में अधिकारी एक घंटे पहले दफ्तर पहुंच सकते हैं और एक घंटे पहले निकल सकते हैं, हालांकि राज्य सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने विरोध दर्ज कराया था I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *