बड़वानी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी जिले के निवाली में लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत की, इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वहां मौजूद बहनों के लिए मंच से फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है I ये गाना भी गाया, जबकि जिले की महिलाओं ने सीएम को 221 फीट की राखी भेट की I
बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बेटियों के साथ भेदभाव होता था लेकिन आज बेटियों को पूरा सम्मान दिया जा रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लाडली योजना लागू करना उनके जीवन का बड़ा उद्देश्य पूरा हुआ है I बेटियों को जन्म से पहले मारे जाने की बात पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि अगर बेटियों को मारोगे तो बहुए कहां से लाओगे..लेकिन इस योजना से प्रतिमाह 1 हजार रुपये मिलने से अब मेरी बहनें मजबूर नहीं बल्कि मजबूत बनेंगी I
मुख्यमंत्री ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी थी, बेटा बेटियों के लैपटाप बंद कर दिए थे I उन्होंने कहा कि बहनें साल में एक बार मुझे राखी बांधती हैं, मैंने सोचा कि हर माह एक हजार रुपया बहनों के खातें में डल जाएगा तो उनकी कई समस्याएं हल हो जाएगी I सासुजी बूढ़ी हुई तो उनकी पेंशन भी बढ़ाकर एक हजार रुपये कर देंगे, ये योजना आपकी जिंदगी बदल देने वाली योजना है..इससे परिवार में शांति आ जाएगी I