Uttarakhand: केंद्र सरकार की और से उत्तराखंड की जनता को रोजगारी का सौगात। खबर उत्तराखंड की है जहां केंद्र सरकार की ओर से वहां के कई शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की और से बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी है उत्तराखंड के युवाओं को सौगात किया रोजगार मेले को संबोधित। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेले को संबोधित कर कहा उत्तराखंड में केंद्र सरकार हो या बीजेपी की सरकार हर युवा को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर आगे बढ़ने के नए अवसर और तरीके मिलते रहेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश हमारी सरकार लगातार कर रही है।
पीएम मोदी ने जनता को आगे संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने लगातार लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है भारत के युवाओं को उनका अधिकार दिया है। हमें उस पुराने धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, इसीलिए केंद्र सरकार लगातार यही प्रयास में लगी है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए-नए अवसर दिए जाए। सभी युवाओं को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले। उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन के क्षेत्र में बढ़ती मांग के कारण नए-नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पहले उत्तराखंड के ग्रामीण इलाके के युवाओं को रोजगार के लिए अपने गांव से दूर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। लेकिन आज हजारों युवा सामान्य सेवा केंद्रों में काम कर रहे हैं जिससे उन्हें अपने गांव से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। राज्य केंद्र शासित प्रदेशों में जहां भी बीजेपी की सरकार है उन सभी जगहों पर बड़े पैमाने पर इस तरह के अभियान चलाएं जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में धनतेरस के मौके पर इसकी शुरुआत की थी। आज चौथे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है अब तक सवा दो लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है। लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के जरिए इस साल के आखिर तक केंद्र सरकार के तमाम इकाइयों में कुल 10 लाख रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है।