प्रसिद्ध अमृत उद्यान आज यानी 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुल गया है। ये 30 मार्च 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। ये हफ्ते में 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। सिर्फ सोमवार को रखरखाव के लिए ही बंद रहेगा। आपको बता दें कि दर्शकों की आखिरी एंट्री शाम 5 बजे तक होगी। साथ ही निशुल्क प्रवेश, ऑनलाइन और वॉक इन बुकिंग की सुविधा है। यहां आने वाले लोग visit.rashtrapatibhavan.g पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि बिना बुकिंग के भी प्रवेश की अनुमति होगी। अमृत उद्यान देखने वालों के लिए गेट नंबर 35 से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है। यहां तक पहुंचने के लिए सेंट्रल सेक्रेटरियट मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा उपलब्ध होगी। जो हर 30 मिनट में सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
सैकड़ों फूलों से महक रहा है अमृत उद्यान
इस साल अमृत उद्यान में 140 प्रकार के गुलाब और 80 से ज्यादा अन्य फूलों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। दर्शकों के लिए बाल वाटिका, प्लूमेरिया थीम गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन प्रमुख आकर्षण होंगे। इस बार खास है कि QR कोड स्कैन कर अलग-अलग फूलों की जानकारी ली जा सकती है।
विशेष दिनों पर खुला रहेगा अमृत उद्यान
26 मार्च को दिव्यांगजन, 27 मार्च को रक्षा अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मियों, 28 मार्च महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों और 29 मार्च को वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रवेश रहेगा। इसके अलावा उद्यान 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव है इसलिए बंद रहेगा। आपको बता दें कि 6 से 9 मार्च के बीच राष्ट्रपति भवन में विविधता का अमृत महोत्सव आयोजित होगा जिसमें दक्षिण भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराएं प्रस्तुत की जाएंगी।