राज्य को मिले 25 नए DSP, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अपराधियों में होना चाहिए पुलिस का भय

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में राज्य पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होकर परेड की सलामी ली, इस मौके पर डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे I इस दौरान 25 डीएसपी की ट्रेनिंग पूरी हुई और राज्य को नए डीएसपी मिले हैं, जो अब फील्ड पर आकर सेवा देंगे I

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया, ये प्रतिमा राज्य पुलिस अकादमी में लगाई गई है, अकादमी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भी नाम दिया गया है I इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य पुलिस अकादमी में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने वाले सभी डीएसपी को मैं शुभकामनाएं देता हूं, राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के इस सीजन में 25 डीएसपी ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अब वो अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं और अब वो अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे I

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है,राज्य के नक्सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से भी अब अच्छे संकेत आने लगे है और ये सब पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और मुस्तैदी से संभव हुआ है I विभाग के अधिकारियों ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से जो सकारात्मक स्थिति निर्मित की है, उसे नए अधिकारियों को और आगे बढ़ाना है और समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है I

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पुलिस में सद्भावना पूर्ण व्यवहार और समाधान का नजरिया होना चाहिए I पुलिस में युवा केवल आजीविका के लिए नहीं, अपनी माटी का कर्ज चुकाने की भावना के साथ आते हैं, जब पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *