योगी का तोहफा, किसान बोले- जय श्रीराम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों को जबरदस्त तोहफा दिया है। सीएम ने जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि 3100 रुपये वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये वर्गमीटर की घोषणा की। इसके तुरंत बाद किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए और कहा कि यहां से वो सीधे अयोध्याधाम जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने सीएम का आभार जताया। 20 दिसंबर को लखनऊ में किसानों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नियम के मुताबिक ब्याज का भुगतान होगा और प्रभावित किसानों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

दुनियाभर में चमकने को तैयार जेवर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेवर दशकों तक अंधकार में डूबा रहा लेकिन अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है और आने वाले सालों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जेवर बनने जा रहा है। पूरी दुनिया जेवर के किसानों की खुशहाली देखेगी। सीएम ने कहा कि अप्रैल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम ने पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय पर जमीन के लिए गोलियां चलती थी लेकिन अब किसान खुशी-खुशी भूदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2040 तक 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला विशाल एयरपोर्ट जेवर में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *