हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहनेवाला है। पुलिस से पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं। आपको बता दें कि हिमानी नरवाल की हत्या करके शव को सूटकेस में फेंक दिया गया था जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
आरोपी सचिन का खुलासा ?
शुरुआती जांच में सचिन ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया था। आरोपी ने ये भी बताया कि हिमानी के साथ काफी समय से वो रिलेशनशिप में था। आरोपी सचिन के मुताबिक हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। और वो हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था।
कांग्रेस नेता हिमानी का सूटकेस में मिला था शव
हिमानी नरवाल की हत्या के बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर फेंक दिया गया था। एक मार्च को आसपास के लोगों ने जब सूटकेस को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव मिला। पुलिस ने हत्यारें को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की है। आपको बता दें कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थी। पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में वो मौजूद रहती थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी वो जुड़ी हुई थीं। इसके अलावा भी कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम में वो उत्साह के साथ हिस्सा लेती थी।