यमुना वाले बयान पर नायब सैनी ने केजरीवाल को बताया झूठा

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यमुना में प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल बहुत शार्प दिमाग का है। ये झूठ बोलता है पिछली बार कहा था कि 2025 तक हम यमुना को पूरा साफ कर देंगे लेकिन अब 2025 तक हम यमुना को पूरा साफ कर देंगे लेकिन अब 2025 आ गया है। अब ये बेशर्म की तरह वोट मांगने भी आ गए। ये भी बता दें कि वो किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। केजरीवाल सिर्फ जनता का ध्यानडाइवर्ट कर रहे हैं। क्योंकि वो खुद को काम नहीं कर सकते तो दूसरों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।

केजरीवाल को सीएम सैनी ने चैलेंज किया

सीएम नायब सैनी ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा कि जहां हरियाणा का पानी दिल्ली में घुसता है पल्ला गांव मैं उनके सामने पानी पी लूंगा और वहां नहाऊंगा। वो यमुना का पानी पीकर कर दिखाए तो मान जाऊंगा कि कौन सहीं और कौन गलत है।

नायब सिंह सैनी ने कहा मेरा वीडियो एडिट किया

सीएम नायब सिंह सैना ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने अभी तक कोई प्लांट नहीं लगाया। नदी को साफ करने में कोई मेहनत नहीं की। किसी तालाब की सफाई नहीं की। मेरा वीडियो एडिट किया गया है और उसके बाद वो सब जगह फैलाया जा रहा है। इनकी पार्टी वाले मेरा वीडियो एडिट करके इधर-उधर भेज रहे हैं। दिल्ली मेरा परिवार है और हम अपने परिवार को कैसे जहर पिलाएंगे।

झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं- सैनी

नायब सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं लेकिन अब दिल्ली के लोग समझ चुके हैं और इस बार उसे हराकर हमें जिता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *