मौनी अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ाके की ठंड का बावजूद हजारों श्रद्धालु हर की पैड़ी पर आस्था की डुबकी लगाकर रहे हैं। मान्यता है कि इस दिन मौन रहकर गंगा स्नान करने से मोक्ष प्राप्त होता है और सभी पापों का नाश होता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस अवसर का लाभ उठाने के लिए रात से ही हरिद्वार में पहुंच गए थे। देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
दान-पुण्य का आज विशेष महत्व
मौन रहकर स्नान करने के बाद दान का आज के दिन विशेष महत्व हैं। जानकार बताते हैं कि स्नान के बाद तिल मिश्रित मिठाई, कंबल, ऊनी वस्त्र, चावल आदि दान करें। अपने पितरों के निमित तर्पण पिंडदान करें तो अपने पितरों को मोक्ष दे देता है। पितृ दोष से मुक्त हो जाता है। उसके पितृ उसको सात पीढ़ियों तक पुत्र पौत्र आदि को आशीर्वाद देकर भगवान नारायण में सम्माहित हो जाते है। माघ मास की मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को लेकर भारी भीड़ रही है। हर की पैड़ी पर तो तिल रखने तक की जगह नहीं है। लोग आस्था और श्रद्धा के साथ गंगा स्नान कर रहे हैं।