प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए कुल 200 वीवीआईपी मौजूद थे। इसमें उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। पीएम 11 मार्च को 20 से अधिक भारत निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें क्षमता निर्माण से लेकर समुदाय- आधारित ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम साथ मिलकर सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे। इस बिल्डिंग का निर्माण लगभग 4.75 मिलियन डॉलर की लागत से हुआ है। आपको बता दें कि इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं- मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री
पीएम मोदी का एयरपोर्ट का स्वागत करने के बाद डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इसे विशेष अवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी 34 मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। नारसिंघन ने कहा कि 2015 में मॉरीशस की पीएम मोदी ने यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि भारत उनके देश के लिए कई क्षेत्रों में एक आदर्श है। उन्होंने कहा कि मोदी मॉरीशस 10 साल से अधिक समय बाद आए हैं उनकी पिछली यात्रा 2015 में हुई थी। पीएम मोदी 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये यात्रा भारत-मॉरीशस के स्थायी संबंधों को मजबूत करने के लिए है।
मॉरीशस की यात्रा पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये यात्रा दोनों देशों के रिश्तों का नया और उज्जवल अध्याय खोलेगी। भारत और मॉरीशस के बीच 12 मार्च को एक लाइन ऑफ क्रेडिट पर समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।