मेरठ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान निकली कातिल, प्रेमी के साथ वारदात को दिया अंजाम

मेरठ के ब्रह्मपुरी में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है कि साजिश रचने वाली कोई और नहीं खुद सौरभ की पत्नी मुस्कान निकली। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हत्या से पहले दोनों ने सौरभ को खाने में नशीली गोली दी और जब वो बेहोश हो गया तब मुस्कान ने साहिल का हाथ पकड़कर उसके सीने में चिकन काटने वाले चाकू से वार कर दिया। जांच में पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद दोनों शव को प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर घर में छिपा गए और खुद मनाली, कसोल और शिमला घूमन रहे थे। लौटने के बाद मुस्कान ने मां से घटना का जिक्र किया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस कह रही है कि हत्या की वजह अवैध संबंध और पैसे का विवाद है।

मृतक के भाई ने जताया था मुस्कान पर शक

पुलिस के मुताबिक इस घटना का खुलासा 18 मार्च को बब्लू नाम के व्यक्ति ने किया। जो मृतक सौरभ का भाई है। उसी ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है और उसने शक जताया था कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उसने जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक सौरभ लंदन में करता था नौकरी

पुलिस ने बताया कि मृतक सौरभ लंदन में एक बेकरी में नौकरी करता था और महीने में एक बार भारत आता था। पुलिस के मुताबिक सौरभ ने अपने आप को मर्चेंट नेवी में बताया था। इस बीच मेरठ की मुस्कान के साहिल शुक्ला से प्रेम संबंध बन गए और दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली। चार मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिससे वो बेहोश हो गया और उसके बाद उसका प्रेमी साहिल घर आया और उसके बाद दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने में वार किया और गला रेतकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों के सौरभ के हाथ काट दिए और उसके अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम और सीमेंट और रेत खरीदकर शव को ड्रम में डालकर उसके ऊपर रेत भर दिया और कमरे में रख दिया और दोनों घूमने शिमला चले गए। पुलिस ने सौरभ का शव बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *