मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में की BJP महिला मोर्चा के शुभारंभ सत्र में सीएम धामी ने की शिरकत

ऋषिकेश, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उत्तराखंड की प्रदेश कार्य समिति के शुभारंभ सत्र में शिरकत की, इस मौके पर सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई I

सीएम धामी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि जब देश में मातृशक्ति का योगदान बढ़ता है, तब देश का विकास सुनिश्चित हो जाता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नए भारत का सपना भी है कि नारी सशक्त हो और देश के विकास में मातृशक्ति की बराबरी की भागीदारी हो I सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है, लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में महिलाओं के दम पर साल 2024 में राज्य की सभी लोकसभा सीटों को जीतेगी, साथ ही प्रदेश में होने वाले नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में भी पूरा दमखम लगाएगी I

सीएम धामी ने कहा महिला मोर्चा केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को लेकर बूथ स्तर तक जाएंगे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के तहत गौरा देवी कन्या धन योजना के चलते मैदानी क्षेत्रों में कक्षा नौवीं की छात्राओं को 2850 साइकिल उपलब्ध कराए जाने के साथ आशा संगिनी एप भी लॉन्च किया, जिसमें आशा बहनों को ऑनलाइन वेतन दिया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग का काम भी राज्य सरकार करेगी,  प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए गौरव शक्ति की शुरुआत की गई है I महिलाओं को सशक्त और समर्थ समाज देने के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 7 करोड़ की धनराशि का भजन भी आवंटित कर दी गई है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *