दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा पहुंचे, यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां दंतेश्वरी का दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की I
उन्होंने इस अवसर पर मंदिर के सेवादारों से भी मुलाकात की, इस दौरान सीएम बघेल के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज और विधायक देवती महेन्द्र कर्मा भी मौजूद रही I पूजा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में आयोजित फागुन मड़ई में भी देवी-देवताओं के बिदाई समारोह में शिरकत की इस दौरान सीएम बघेन मंच से कई घोषणाएं की, सीएम बघेल ने कहा कि गीदम में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम पर किया जाएगा, शंकनी-डंकनी नदी में रिवर फ्रंट का भी निर्माण होगा I इसके साथ ही गीदम को नए राजस्व अनुभाग का दर्जा देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की, आपको बता दें कि इस बार तेलंगाना और ओडिशा से देवी-देवताओं के देव विग्रह लेकर पुजारी, सिरहा, गुनिया पहुंचे थे I ये पहला ऐसा मौका था जा जब फागुन मड़ई के समापन में कोई सीएम पहुंचे,उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर आए सिरहा, गुनिया, पुजारियों को थाल, श्री फल, कुछ नगद पैसे और साड़ी देकर विदाई दी I