दिल्ली में फिर सरकार बनाने का सपना देखने वाले अरविंद केजरीवाल को जोर का झटका लगा है। महिला सम्मान योजना स्कीम को लेकर मिल रही शिकायत पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कार्रवाई की है। एलजी ने 2100-2100 रुपये वाली महिला स्कीम पर जांच के आदेश दिए हैं। उपराज्यपाल ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर मुख्य सचिव को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन संबंधित आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस नेता दीक्षित के आरोप
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनावों में जो वादे किए थे वो तो पूरे नहीं किए। अब महिला सम्मान योजना कैसे पूरी करेंगे। कैबिनेट से मंजूरी के बावजूद अब तक इसका नोटिफिकेशन जारी क्यों नहीं किया गया, आपने पंजाब में भी ऐसा ही वादा किया था लेकिन उसे कभी पूरी ही नहीं किया।
प्रवेश वर्मा ने साधा केजरीवाल पर निशाना
पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काम सिर्फ झूठ बोलना है। पंजाब में झूठ बोला अब दिल्ली में झूठ बोल रहे हैं। महिलाओं के झूठे कार्ड बना रहे हैं। सरकार ने स्कीम लॉन्च नहीं की, लेकिन झूठे कार्ड बना रहे हैं ये महाघोटाला है। और चुनाव के समय ही केजरीवाल को महिलाओं की क्यों याद आई। रजिस्ट्रशन के नाम पर उलझाकर वोट हासिल करना इनका मकसद है।
जांच के आदेश के बाद बौखलाए केजरीवाल
आदेश की कॉपी मिलने के बाद केजरीवाल ने साफ कहा कि बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहते है महिलाओं की ये योजना लागू हो, उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो ये योजना रोक देंगे।
‘महिला सम्मान योजना’ में है क्या?
केजरीवाल ये दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की हर महिला को 1000 की मासिक आर्थिक सहायता मिलेगी और अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो ये राशि बढ़ाकर 2100 रुपये हो जाएगी।