कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार के गलत फैसलों की वजह से देश में गोल्ड लोन से संबंधित एनपीए की प्रॉब्लम गंभीर हो गई है। जिससे आम नागरिकों को अपनी सोने की संपत्ति खोनी पड़ रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने महिलाओं से उनके मंगलसूत्र छीनने का काम किया है। इनकी गलत प्राथमिकताओं की वजह से आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।
लोन लेने वालों की संख्या बढ़ी
एक रिपोर्ट का हवाला देकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि सोना गिरवी रखकर लोन लेनेवालों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है और अब लोग ईएमआई चुकाने में भी असमर्थ हो रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार के गलत फैसलों की वजह से देश में गोल्ड लोन से संबंधित एनपीए की प्रॉब्लम गंभीर हो गई है और लोगों को अपनी सोने की संपत्ति खोनी पड़ रही है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार के मित्र पूंजीवाद और मनमौजी नीतियों की वजह आम लोगों की स्थिति बिगड़ी है। सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। गरीब और मीडिल क्लास परिवार बहुत परेशान हो रहे हैं।