प्रयागराज में महाकुंभ महोत्सव के दौरान नाविकों का प्रदर्शन जारी है। नाविकों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें मेला क्षेत्र में नाव न चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वे 12 सालों तक महाकुंभ का इंतजार करते हैं कि नाव चलाकर वो अच्छी कमाई करेंगे लेकिन महाकुंभ में ही प्रशासन ने मना कर दिया इसका उन्हें काफी दुख है। इसे लेकर नाविकों और मेला प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव नाविकों के समर्थन में आ गए हैं उन्होंने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनेगी को वो लैपटॉप की तरह फ्री में नाव बाटेंगे।
योगी सरकार पर अखिलेश का निशाना
अखिलेश यादव ने नाविकों के प्रदर्शन पर बीजेपी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जो दुनिया को किनारे लगाते हैं भाजपा सरकार ने उन्हें ही किनारे कर दिया है। जिनका जीवन ही नाव चलाना है और उसी से घर चलाना है वो नाविक भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि आप ही बताएं इन हालातों में हमारा कहां ठिकाना है?
निषाद समाज को साथ लाने की अखिलेश की कोशिश
अखिलेश यादव ने कहा नाव चलाने वाले अधिकतर लोग निषाद समाज के होते हैं सरकार को चाहिए कि नाविकों को नाव फ्री में दें। सरकार अगर ऐसा नहीं कर रही है तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हर नाविक को फ्री में नाव दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लैपटॉप फ्री में दिए गए थे। वैसे ही हम नाविकों को नाव भी फ्री में देंगे। अखिलेश ने ये ऐलान उस समय किया जब महाकुंभ के साथ जल्द ही मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव होने वाला है।