महाकुंभ की तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं योगी आदित्यनाथ भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसीलिए वो 23 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने टेंट सिटी के साथ मेले से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज दौरे के दौरान प्राचीन दशाश्वमेघ घाट जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। दशाश्वमेघ घाट पर स्थित शिव मंदिर के बारे में पुजारियों ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मंदिर का वर्णन पुराणों में विस्तार से किया गया है।
योगी ने की पूजा-अर्चना
ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना के बाद पृथ्वी का पहला यज्ञ इसी स्थान पर किया था। उनके द्वारा ही यहां पर भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना की गई थी। सीएम योगी ने दशाश्वमेघ घाट पर बने पक्के घाट पर की जाने वाली आरती की विधिवत शुरुआत की। साथ ही उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय में अफसरों के साथ महाकुंभ मेल की तैयारियों को लेकर बैठक भी की।