भारत को विकसित देश बनने से कोई नहीं रोक पाएगा- मोदी

भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को पीएम मोदी ने 12 जनवरी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज आपसे बात करते हुए मैं विकसित भारत की एक तस्वीर भी देख रहा हूं। विकसित भारत में हम क्या देखना चाहते हैं? कैसा भारत देखना चाहते हैं? जहां अच्छी कमाई और अच्छी पढ़ाई करने से ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे। क्या हम केवल बोलने से ही विकसित हो जाएंगे। जब हमारे हर फैसले की कसौटी एक ही होगी… विकसित भारत… तो दुनिया की कोई भी शक्ति हमें विकसित होने से नहीं हो पाएगी।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025

इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि देश के नौजवान के साथ उनका परम मित्र वाला नाता है। पीएम ने विश्वास जताया कि देश की युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा। पीएम ने कहा कि मैंने लाल किले से एक लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है। अपने सुझावों को लागू करने के लिए राजनीति भी बहुत शानदार माध्यम हो सकती है। मुझे विश्वास है आपमें से भी अनेकों नौजवान राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे। पीएम ने कहा कि विकसित भारत की इस यात्रा में हमें हर रोज नए लक्ष्य बनाने हैं, उसे प्राप्त करना है वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल कर लेगा। पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में 25 करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जिस रफ्तार से हम चल रहे हैं वो दिन दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा।

‘भारत ने तय समय से पहले लक्ष्य हासिल किए’

भारत मंडप में पीएम मोदी ने कहा कि आज कितने ही सेक्टर में भारत अपने लक्ष्यों को तय समय से पहले हासिल करके दिखा रहा है। कोरोनो के समय को याद कीजिए, दुनिया वैक्सीन के लिए परेशान थी कहा जा रहा था कोरोना की वैक्सीन बनाने में सालों लग जाएंगे लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने समय से पहले वैक्सीन बनाकर दिखाया। पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1930 के दशक में अमेरिका भीषण आर्थिक संकट में फंस गया था तब अमेरिका की जनता ने ठाना कि हमें इससे बाहर निकलना है और तेज गति से उन्होंने आगे बढ़ना शुरू किया। अ्मेरिका न सिर्फ उस संकट से निकला बल्कि उसने विकास की रफ्तार को कई गुना तेज करके दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *