बोरवेल में गिरी चेतना जिंदगी की जंग हारी

राजस्थान के कोटपुतली में दसवें दिन बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को निकाल लिया गया है। डॉक्टरों ने चेतना को मृत घोषित कर दिया है। वो 170 फीट गहरे टनल से बच्ची को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोटपुतली के बीडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है।

23 दिसंबर– सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे खेलते समय चेतना एक बोरवेल में गिर गई। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
24 दिसंबर– बच्ची को 150 फीट गहरे गड्ढे से 30 फीट ऊपर खींच लिया गया लेकिन बाद वह वहां फंस गई।
25 दिसंबर– पाइलिंग मशीन से बचाव का काम शुरू किया गया और जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदने का काम शुरू हुआ। बचाव टीम की तरफ से गड्ढे में लगातार ऑक्सीजन पहुंचाई गई।
26 दिसंबर– उत्तराखंड से एक विशेष टीम बुलाई गई, बारिश की वजह से राहत और बचाव के काम में परेशानी।
27 दिसंबर– रैट होल माइनर्स की टीम मौके पर पहुंची।
28 दिसंबर– बोरवेल गड्ढे के बंगर में 170 फीट गहरा गड्डा खोदा गया।
29 दिसंबर– एक एल आकार की खुदाई की गई
30 दिसंबर– सुरंग की खुदाई का काम पूरा, सुरंग से निकल रही अज्ञात गैस
31 दिसंबर– सुरंग खोदने के बावजूद बोरवेल पता नहीं चल पाया, 4 फीट की सुरंग खोदी गई
01 दिसंबर– चेतना को बोरवेल से निकाला गया, अस्पताल में एडमिट, मृत घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *