नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ किया कि अब कोई बातचीत नहीं होगी। अब कोई खेल नहीं होने वाला है अब सीधे चुनाव होगा। पहले भी राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जेडीयू से गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं उनसे हाथ मिलाना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। हालांकि आपको बताएं लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आकर काम करने का ऑफर दिया था। उन्होंने पहले भी कहा था कि नीतीश कुमार निर्णय करने लायक नहीं है।
नीतीश को लेकर लालू के परिवार में महाभारत
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को उनकी पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया था। लेकिन तेजस्वी ने बाद में इसे झूठा करार दिया। वहीं मीसा भारती पहले भी नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में पार्टी में आने का निमंत्रण दे चुकी है। आरजेडी की सांसद मीसा भारती ने कहा है कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच भाइयों का रिश्ता है उन्हें बुलाने की क्या जरूरत है वे तो खुद भी आ सकते हैं। मीसा भारती ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। हालांकि दही जूड़ा भोज में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए लेकिन मीसा भारती ने कहा कि वे हमारे अभिभावक है। उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। नीतीश जब भी आना चाहें उनका स्वागत है।