देश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो वहीं बिहार में पारा इतनी तेजी से लुढ़का की सारे जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अब तक 38 में से 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी हो गया है। पटना समेत 32 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट जारी किया है। पटना समेत कई जिलों में कई दिनों से धूप नहीं निकली है। 25 से ज्यादा जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। वहीं पटना में ठंड से दो लोगों की मौत हो गई।
घने कोहरे की वजह से ठंड बढ़ी
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों पर घने से घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा। शेखपुरा, सारण और समस्तीपुर में कुछ सरकारी स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की ठंड की वजह से तबीयत खराब हो गई। 5 जनवरी की सुबह से ही पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है। शीतलहर और कोहरे की वजह से सड़क यातायात से लेकर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
हवाई सेवा पर कोहरे का असर
मौसम विभाग की अपील है कि हवाई यात्रा करने वाले लोग सतर्क रहें और सावधान रहें। यात्रा करने से पहले एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की जानकारी जरूर लें। पटना एयरपोर्ट पर 80 मीटर से कम विजिबिलिटी हो गई है। इस कारण विमानों के उड़ान पर असर पड़ा है। 4 जनवरी को दिल्ली की तीन, मुंबई और बैंगलुरू की एक-एक जोड़ी फ्लाइट रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा ट्रेनों पर भी असर पड़ा है 14 ट्रेनें लेट चल रही है।