दिल्ली में 23 दिसंबर की सुबह से बूंदाबांदी लगातार जा रही है जिससे ठंड बढ़ गई है लेकिन बारिश के बावजूद दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सुबह के समय AQI बहुत खराब श्रेणी के उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन दोपहर होते-होते यह फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।
बारिश से नहीं सुधरे प्रदूषण के हालात
बारिश की वजह से देखा गया है कि प्रदूषण में कमी आती है, वायु की गुणवत्ता में सुधार आ जाता है लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। जानकारों के मुताबिक ऐसा हवा की अपेक्षाकृत कम रफ्तार और बहुत हल्की बारिश की वजह से होता है। जो प्रदूषकों को पूरी तरह से धो नहीं पाई। विशेषज्ञों के मुताबिक इस मौसम में वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण रखना ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। मौसम विभाग कह रहा है कि हवा की गति में तेजी होगी और तेज बारिश होगी तभी हालात में सुधार होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 26 दिसंबर की शाम से दिल्ली में फिर से अच्छी बारिश होने के आसार हैं। और ये बारिश 28 दिसंबर तक जारी रह सकती है जिससे प्रदूषण से राहत मिलेगी।