बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे पाकिस्तान ने बताया भारत का हाथ

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत के खिलाफ बेबुनियादी आरोप लगाए हैं। विद्रोहियों के हाथों ट्रेन हाईजैक हो जाने की अपनी सरकार की नाकामी छिपाने के लिए उन्होंने बिना किसी सबूत के कहा है कि बलूच विद्रोहियों को भारत का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार 11 मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही गुट बलोच लिबरेशन आर्मी BLA ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। ट्रेन में उस समय 400 से ज्यादा यात्री सवार थे जिनमें से बहुत से सैन्यकर्मी भी थे। सुरक्षाबलों ने कम से कम 155 यात्रियों को कैद से छुड़ा लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में 27 आतंकियों को मार गिराया गया है।

बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत का हाथ- सनाउल्लाह

पाकिस्तान के डॉन टीवी के एंकर ने सनाउल्लाह से सवाल किया कि क्या अफगानिस्तान में रहे तहरीक-ए-तालिबान से बीएलए को मदद मिल रही है और क्या इनके आपस में संबंध हैं। इसके जवाब में सनाउल्लाह ने कहा कि ये भारत कर रहा है इसमें कोई शक नहीं है भारत मदद कर रहा है और अफगानिस्तान में उन्हें सुरक्षित पनाह मिली है। वहीं बैठकर वो हर किस्म की प्लानिंग करते हैं ये पाकिस्तान के दुश्मन लोग है। इसमें कोई दो राय नहीं है ये कोई राजनीतिक मसला नहीं है और बलोच विद्रोहियों का कोई राजनीतिक एजेंडा भी नहीं है। इनका मकसद सिर्फ लोगों की हत्या करना, उनसे लूटमार करना है। बलूचिस्तान में सैन्यबलों की ज्यादती को लेकर सनाउल्लाह से सवाल पर वो बोले कि बलूचिस्तान में इस तरह की कार्रवाई अरसा पहले से होती रही है। लेकिन अब उन्हें अफगानिस्तान में पनाह मिल गई है। उन्हें हर तरह से वित्तीय मदद भी मिल रही है। उन्हें ये सुविधा भी दी गई कि वो जाएं सीमापार करें और अपनी कार्रवाई करके वापस आ जाएं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की सेना बंधकों को छुड़ाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है लेकिन इसमें काफी दिक्कत आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएलए ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स को बिठा दिया है। बॉम्बर्स ने सुसाइड जैकेट पहन रखे हैं जिससे सुरक्षाबलों के बंधकों को छुड़ाना और मुश्किल हो गया है और अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *