यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 28 दिसंबर को कई मस्जिदों से तेज़ आवाज के बारे में शिकायत के बाद कार्रवाई की है। कुछ जगहों से लाउडस्पीकर की आवाज़ कम कर दी और कई मस्जिदों से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उन्हें हटा दिया गया है। पुलिस के आलाधिकारी के मुताबिक हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन नियमों का पालन करना जरूरी है। सार्वजनिक स्थानों पर तेज़ आवाज़ से दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमनें क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया है।
नियमों के उल्लंघन पर एक्शन
पुलिस ने सभी धार्मिक स्थलों और संस्थानों को ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की तरफ से चेतावनी दी गई है किसी भी उल्लंघन पर अब सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि धार्मिक स्थलों पर तेज लाउडस्पीकर की वजह से बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही थी। इसी वजह से ये कार्रवाई करनी पड़ी है।