पूर्व सीएम कमलनाथ पर शिवराज सिंह चौहान का पलटवार, कमलनाथ पर उम्र हावी हो रही

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के इंदौर में दिए बयान पर पलटवार किया है, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन पर उम्र हावी हो रही है, वो सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं, कॉर्पोरेट राजनीति करते हैं, पता नहीं कमलनाथ क्या-क्या बोलते हैं।

मैं किसान नहीं हूं, मैं मामा नहीं हूं, मामा तो तुम हो ही नहीं सकते हो, मामा वो होता है, जिसके दिल में बहन-बेटियों के लिए इज्जत होती है, हर कोई मामा थोड़ी हो सकता है I मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तुम किसान हो ही नहीं सकते, क्योंकि कर्जमाफी का वादा करके मुकर गए, माटी की सौंधी सुगंध आप जानते नहीं हो, चायवाला तो कोई गरीब ही हो सकता है, सोने की चम्मच मुंह में लेकर कॉर्पोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही प्रदेश को लूटने वाले कैसे चायवाले हो सकते हैं I दरअसल, प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को कहा था कि मैं न कोई किसान का बेटा हूं, न ही चायवाला, न राजा-महाराजा और न ही कोई कलाकार हूं, इसलिए मैं राजनीति के दांव-पेंच नहीं जानता I

तो वहीं कमलनाथ के विधायकों की कोई कीमत नहीं होती वाले बयान पर सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे कमलनाथ पर तरस आता है, उन पर उम्र हावी हो रही है I वे कहते हैं कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं, यानी कांग्रेस ये जानती है कि विधायक ही मुख्यमंत्री चुनते हैं I शायद पहले भी वे ऐसा कहते होंगे, इसी वजह से लोग निकल आए, अब अभी से कह रहे हैं कि मुझे जरूरत नहीं हैं, खुद को कहलवाते हैं भावी, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री और कहते हैं कि विधायकों की जरूरत ही नहीं है, ये उनका अहंकार बोल रहा है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये सब बात भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद कहीं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *