कुआलालंपुर: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, यासिन को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अदालत में पेश किया जाएगा I
मुहिद्दीन पर कथित दुर्व्यवहार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कई आरोप लगे हैं, जो उसके शासन में दी गई सरकारी परियोजनाओं से जुड़े हैं, 75 साल के मुहिद्दीन तीन सप्ताह में दूसरी बार सवालों के जवाब देने के लिए गुरुवार को मलयेशियाई भ्रष्टाचार-रोधी आयोग गए I पूर्व पीएम पर आरोप है कि उन्होंने ठेकेदारों से कोरोना महामारी के दौरान अनुबंधों के बदले में उनकी बेरसातू पार्टी के खातों में पैसा जमा कराया था, COVID-19 आर्थिक सहायता कार्यक्रमों सहित कई परियोजनाओं को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री से पहली बार फरवरी में पूछताछ की गई थी I वहीं दूसरी ओर पूर्व पीएम मोहिउद्दीन ने गुरुवार को एमएसीसी कार्यालय में जाने से पहले ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि ये एक राजनीतिक प्रतिशोध का लक्ष्य है I इस मामले में कई अन्य बेरसातू राजनेताओं से भी पूछताछ की गई है, साथ ही दो पर आरोप भी लगाए गए हैं, बता दें कि मुहीद्दीन ने मार्च 2020 से अगस्त 2021 तक मलेशिया का नेतृत्व किया था और पीएम पद छोड़ने के बाद आरोपी बनने वाले देश के दूसरे नेता बन गए हैं I