लाहौर, पाकिस्तान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है, कभी अपनी गिरफ्तारी को लेकर-तो कभी बयानों को लेकर, लेकिन इमरान खान के लिए लाहौर हाई कोर्ट ने मंगलवार को राहत भरी खबर सुनाई है I
कोर्ट ने इमरान खान को दो मामलों में जमानत दे दी है, ये दोनों मामले आतंकवाद से जुड़े थे I पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में न्यायिक परिसर के बाहर हुई हिंसा के मामले में उनके खिलाफ दर्ज किए गए थे I जज शहबाज रिजवी और जज फारूक हैदर की 2 जजों की पीठ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख को 27 मार्च तक आतंकवाद के मामलों में सुरक्षात्मक जमानत दे दी है I
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री तोशखाना मामले में एनएबी की जांच में लाहौर हाई कोर्ट के जज बाकिर नकवी के समक्ष भी पेश हुए थे I कोर्ट ने उन्हें अगले मंगलवार तक सुरक्षात्मक जमानत दे दी,अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इमरान खान ने मंगलवार को बताया कि वो कोर्ट में ‘चुपके’ आए थे, क्योंकि उनके घर के पास भारी संख्या में पुलिस तैनात थी, ताकि उन्हें अदालत पहुंचने से रोका जा सके, उधर इमरान खान ने कहा कि उन्हें किसी भी मामले में पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अदालत में उनकी पेशी के दौरान सरकार को ये तय करना चाहिए कि कोई अराजकता पैदा न हो I आपको बता दें कि पिछले 11 महीनों में इमरान खान के खिलाफ 100 मामले दर्ज किए गए हैं, इससे पहले इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर शनिवार को जब इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे, तोशखाना मामले की बहुप्रतीक्षित सुनवाई में शामिल होने के लिए जबर्दस्त झड़पें हुईं I