दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 जनवरी को दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सब अमित शाह के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।
आप के बागी केजरीवाल का विरोध करने पहुंचे
हरि नगर से आप की बागी विधायक राजकुमारी ढिल्लों अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंच गई थी। आम आदमी पार्टी ने इस बार राजकुमारी का टिकट काट दिया है। इसी बात से नाराज होकर वो जनसभा में पहुंची थी। विरोध की वजह से अरविंद केजरीवाल को भाषण कुछ देर के लिए बीच में रोकना पड़ा। जब बाद में केजरीवाल हरिनगर की जनसभा से निकले और दूसरी जगह जनसभा के लिए जाने लगे तब राजकुमारी ढिल्लों के समर्थकों ने नकली नोट उड़ाए। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और लगातार आरोप प्रत्यारोप क सिलसिला जारी है। जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आएगा वैसे-वैसे जुबानी जंग और तेज हो जाएगी।