उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस ने मुठभेड़ में 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। दो राज्यों की पुलिस की साझा कार्रवाई में सफलता मिली। इसमें यूपी के अलावा पंजाब पुलिस की टीम भी मौजूद थी। तीनों आतंकवादी खालिस्तानी कंमाडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। उनके पास से दो एके-47 गन और दो पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के तौर पर हुई है। 18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का भी आरोप है।
2 राज्यों की पुलिस ने अंजाम दिया एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक प्रेस नोट में पीलीभीत एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ये मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुई। और पंजाब पुलिस की टीम इन तीनों की तलाश में यूपी तक आई थी। जिसके बाद पंजाब और यूपी पुलिस मिलकर इनकी तलाश कर रही थी। इसके बाद एक गुप्त सूचना के बाद इनकी जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी की और इन्हें सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने पर पुलिस की फायरिंग में तीनों खालिस्तानी आतंकी ढेर हो गए।