दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रोजगार मेला के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा, पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं और उनके परिजनों को बधाई दी I
अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को बैसाखी की बधाई दी और कहा कि हमारी सरकार विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है I आज का नया भारत, अब जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है, उसने देश में नई संभावनाओं और नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं, प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA और बीजेपी शासित राज्यों में तेजी से रोजगार दिए जा रहे हैं, ये आज का रोजगार मेला भी इसी कड़ी में एक बड़ी सौगात है I
पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था गिर रही है, लेकिन इस सबके बीच भारत को दुनिया एक ब्राइट स्पॉट के तौर पर देख रही है I इस बीच पीएम मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ युवाओं नियुक्ति पत्र सौपें जाने की भी जिक्र किया, इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि एक समय था, जब भारत टेक्नोलॉजी हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, सबमें रिएक्टिव अप्रोच के साथ काम करता था, लेकिन अब 2014 के बाद से प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाई है, इसका नतीजा ये हुआ कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक, रोजगार और स्वरोजगार वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी I