दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में देशभर के खेल मंत्रियों का चिंतिन शिविर आयोजित किया गया है I इस नेशनल कॉफ्रेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन के साथ किया, साथ ही चिंतन शिविर में देश के अलग-अलग राज्यों के खेस मंत्रियों ने शिरकत की है I
पीएम मोदी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल देश के स्पोर्ट्स मिनिस्टर्स की कॉन्फ्रेंस, ये चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर हो रहा है, ये खुशी की बात है I पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य की सराहना करते हुए ये भी कहा कि यहां से निकलकर कितने ही खिलाड़ियों ने तिरंगे की शान बढ़ाई है, देश के लिए मेडल्स जीते हैं I देश की खेल परंपरा को आगे बढ़ाने में पूर्वोत्तर और मणिपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है I यहां का हियांग तान्नबा केरल की बोट रेस की याद दिलाता है और पोलो से भी मणिपुर का ऐतिहासिक जुड़ाव रहा है I
पीएम मोदी ने आगे कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाओं को लेकर हमारे खेल मंत्रालय को अलग अप्रोच से काम करना होगा, हर प्रतियोगिता के लिए अलग रणनीति बनानी होगी, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना होगा, स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं होनी चाहिए I मुझे उम्मीद है कि देशभर से आए खेल मंत्री मणिपुर से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे I मणिपुर के लोगों का स्नेह, अतिथिभाव आपके प्रवास को आनंदमय बना देगा I
इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचे, जहां पर उन्होंने पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कई करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, इससे पहले पीएम मोदी वर्चुअली तरीके से 3 ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई I