इस्लामाबाद, पाकिस्तान: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पंजाब चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है I चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने पंजाब विधानसभा के लिए चुनाव की नई तारीख 14 मई तय की है I
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के एक दिन बाद ही चुनाव आयोग ने कहा कि पंजाब में 14 मई को मतदान किए जाएंगे I नामांकन पत्र के खिलाफ अपील दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल होगी, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव न्यायाधिकरण 17 अप्रैल तक अपीलों पर फैसला करेगा और उम्मीदवारों की नई सूची प्रकाशित करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल होगी I
नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल होगी, जबकि प्रत्याशियों को 20 अप्रैल को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे, कोर्ट ने आयोग के चुनावों की तारीखों को 10 अप्रैल से 8 अक्टूबर करने के फैसले को रद्द कर दिया था I पंजाब चुनावों को स्थगित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित करते हुए तारीखों का एलान किया था I
एक दिन बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सूचना जारी की I हालांकि, कोर्ट के फैसले से सरकार को झटका लगा है, सरकार ने सुरक्षा मुद्दों और आर्थिक संकट का हवाला देते हुए चुनाव में देरी करने की कोशिश की थी I