BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में जबरदस्त हंगामा चल रहा है। 3 जनवरी को विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य में चक्का जाम किया। पटना समेत कई इलाकों में इसका असर देखने को मिला। जिला प्रशासन ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत कई और नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कुछ संगठनों ने BPSC परीक्षा और दूसरी मांगो को लेकर चक्का जाम का ऐलान किया था इसके बाद सचिवालय रेलवे हाल्ट पर सांसद पप्पू यादव के लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल यातायात को बाधित किया। पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेनें रोकी। इसके बाद इन लोगों ने एक और ट्रेन को रोका हालांकि पुलिस ने बाद इन लोगों को ट्रैक से हटा दिया। जिसके बाद इन लोगों ने जुलूस भी निकाला। इसके बाद पुलिस ने रेल और सड़क यातायात बाधित करने के खिलाफ जीआरपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। 1 पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा। सरकार ध्यान नहीं देती है तो आगे का निर्णय छात्रों का होगा।
बिहार के 12 जिलों में जाम का असर
बिहार के 12 जिलों सासाराम, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, लखीसराय, औरंगाबाद, भागलपुर, आरा और अररिया में नेशनल और स्टेट हाईवे को पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने जाम किया। इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इंडिया अलायंस के छात्र संगठन NSUI, AISA, AISF और RJD भी सीएम आवास का घेराव करने निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें 2 बार बैरिकेडिंग कर रोक दिया। हालांकि पहली बार वो बैरिकेडिंग तोड़कर आगे निकल गए लेकिन दूसरी बार पुलिस ने उन्हें रोक लिया। छात्र संगठनों की तरफ से कहा गया कि अपना प्रदर्शन वो खत्म कर रहे हैं अब 6 जनवरी को आगे की रणनीति बनाएंगे। महागठबंधन छात्र संगठन ने मांग पूरी नहीं होने पर 6 जनवरी को पूरे राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया है। वही राजद नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी छात्रों को समर्थन देने का ऐलान किया है।
29 दिसंबर को गांधी मैदान में छात्रों पर लाठीचार्ज
29 दिसंबर 2024 को गांधी मैदान में छात्र संसद हुई जिसके बाद छात्र सीएम आवास की तरफ बढ़ रहे थे तभी उनपर लाठीचार्ज किया गया। प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।