पंजाब सरकार ने की सीएम दी योगशाला अभियान की शुरूआत, अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान ने किया शुभारंभ

पटियाला, पंजाब: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में ‘सीएम दी योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की, पंजाब सरकार की इस पहल के तहत लोग योग शिक्षक की फ्री सेवाएं पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7669400500 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं I

सीएम दी योगशाला पहल के तहत योग सिखाने के लिए गुरु रविदास कॉलेज में 60 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है I इस मौके पर सीएम दी योगशाला नामक एक पोर्टल की भी शुरुआत की गई I अरविंद केजरीवाल ने यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले फेज में ये कार्यक्रम पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा में शुरू किया जा रहा है, बाद में इसे पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा I दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 25 लोगों का समूह अपने मोहल्ले या किसी कॉलोनी में योग करना चाहता है, तो उसे दिए गए फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा और कॉलर से पूरी जानकारी लेने के बाद पंजाब सरकार उन्हें फ्री योग शिक्षक मुहैया कराएगी, ये शिक्षक सुबह लोगों की सुविधा के अनुसार फ्री योग सिखाएंगे I

इस पहल के तहत पंजाब में 3 करोड़ लोगों को फ्री योग प्रशिक्षण दिया जाएगा, केजरीवाल ने कहा कि इसी तरह की पहल पहले दिल्ली में शुरू की गई थी I आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि दिल्ली में धीरे-धीरे 17,000 लोग प्रतिदिन योग करने लगे थे और लोग बहुत खुश थे, लेकिन दिल्ली में उपराज्यपाल द्वारा इस पहल को रोक दिया गया था, तो वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस मौके पर कहा कि हम योग को भूलते जा रहे है..योगा करने से कितना लाभ होता है Iआज हम छोटी-छोटी बीमारियों के लिए दवाईयां ले रहे या डॉक्टर के पास जा रहे है, लेकिन अगर हम योगा करेंगे तो इससे हमारी सेहत ठीक रहेगी और हम बीमार भी कम पड़ेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *