नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग लिए सात फेरे

देश के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने 19 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। और फैन्स को बताया कि उन्होंने शादी कर ली है और उनकी पत्नी का नाम हिमानी है। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।

नीरज चोपड़ा ने आगे लिखा है कि मैं हर उस आशीर्वाद का आभारी हूं जो हमें इस पल के लिए एक साथ लाया है। आखिर में नीरज ने अपना और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी लगाई।

नीरज चोपड़ा की शादी की अटकलें काफी दिनों से लग रही थी लेकिन अचानक से शादी करके उन्होंने अपने फैन्स को हैरान कर दिया। समझा जा रहा है कि उनकी शादी में उनके करीबी लोग ही शामिल हुए थे।

कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी?

नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी मोर है और वो अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। वो फ्रैकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। हिमानी दिल्ली की मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं। नीरज की तरह हिमानी भी एथलीट रही है वो टेनिस खेल चुकी है। हिमानी ने वर्ल्ड यूनिर्विसिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

नीरज ने ओलंपिक में दिलाय गोल्ड मेडल

नीरज ने जैवलिन में देश को कई मेडल दिए हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर को इतिहास रच दिया था। साल 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था। फिर 2024 पेरिस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर कब्जा जमाया था। देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा को पद्मश्री, विशिष्ट सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *