नीतीश कुमार का केंद्र सरकार-बीजेपी पर हमला, “सबकुछ पहले से प्लान्ड था, जांच जारी है”

पटना, बिहार: बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में हुई हिंसा पर सियायत गरमाई हुई है और विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोला रहा है I इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब हिंसा जानबुझकर की गई है I

उन्होंने कहा कि 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है, वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं I नीतीश कुमार ने कहा कि सब अच्छे से कंट्रोल हुआ, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लगे हुए हैं और हर एक घर में जांच की जा रही है, कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा I इस दौरान नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए कहा कि एक जगह जिनकों जाना था, जानबुझकर वहां करवाया है I

दूसरी जगह बिहार शरीफ है, बिहार शरीफ नामकरण किसने किया है, उसको हमने बिहार शरीफ किया I सीएम ने आगे कहा कि उस बिहार शरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा, जांच चल रही है I

नीतीश ने प्रशासनिक विफलता से इनकार करते हुए कहा कि संघीय व्यवस्था में गृहमंत्री अमित शाह का आचरण ठीक नहीं है, उनके आरोपों का मैं संज्ञान नहीं लेता, लेकिन बिहार में माहौल खराब करने की जिन लोगों कोशिश की है, उनकी जांच की जा रही है I

नालंदा जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि नालंदा तो हमारी जगह है, हम यहीं से सबसे बात कर लेते हैं I तो वहीं दूसरी तरफ बिहार शरीफ और सासाराम में हुई हिंसा पर राजद नेता राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के दंगा करवाते हैं, वे चाहते हैं कि दंगा हो..सरकार जांच कराएगी, जिसमें सच सामने आएगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी पूरे देश में दंगे करवाते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *