देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार गुरूवार को एक साल पूरा हो गया है, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को काम देना प्रदेश सरकार की नीति और प्राथमिकता है I
पर्यटन, ऊर्जा और स्टार्टअप नीतियां स्वरोजगार के लिए गेमचेंजर का काम करेंगी, विभागों में सभी खाली पदों को भरना राज्य सरकार की प्राथमिकता है I कार्यकाल के अब तक के अनुभव और प्राथमिकताओं को मुख्यमंत्री ने साझा किया, सीएम धामी ने आगे कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करना सरकार की पहली प्राथमिकता है I इस पर चुनाव में बीजेपी को जनादेश मिला था I विशेष कमेटी बनाई गई, कमेटी ड्राफ्ट तैयार कर रही है, ड्राफ्ट अगले कुछ महीनों तैयार हो जाएगा और सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू कर देगी I]
सीएम ने कहा कि कई सालों से भर्ती परीक्षाओं में नकल कैंसर का रूप ले चुका था, अविश्वास की भावना पैदा हो गई थी, योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य को बचाने के लिए सख्त नकलरोधी कानून बनाना जरूरी था I सीएम ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी, अगले एक साल में विजिलेंस को और सशक्त बनाया, 1907 नंबर की शुरुआत की है, इसे और प्रभावी बनाएंगे I