दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला, अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप सरकार ने छोटे बच्चों के लिए तो पढ़ाई के लिए काम किया I
अब बीजेपी विधायकों के लिए भी कुछ किया जाएगा, इस मामले में आतिशी से निवेदन करूंगा कि वो बीजेपी विधायकों को भी पढ़ें I इनके लिए बुजुर्ग लिटरेसी प्रोग्राम चलाएं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने पिछले आठ सालों में हर क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की की है I धीरे-धीरे अन्य शहर की दिल्ली से तुलना करो तो पता चलता है कि दिल्ली में रहने के लिए अन्य शहरों से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है, सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 65 साल में जितने काम नहीं हुए, हमने आठ साल में उससे दोगुने काम कर दिए I बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने कोई सुविधा फ्री नहीं दी, तब भी उनकी सरकारें कर्जे में हैं, दिल्ली में फ्री देने के बावजूद, 24 घंटे फ्री बिजली दी, ये बीजेपी वालों को चुभ रहा है, इसलिए बिजली की सब्सिडी खत्म करने में लगे हैं, लेकिन जब तक मैं हूं, किसी भी हाल में फ्री बिजली नहीं रुकने देंगे I
इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कम-पढ़े लिखे वाले बयान पर कहा कि अगर नेतृत्व पढ़ा-लिखा होगा, तो फैसले भी बेहतर लिये जाएगे और अगर नेतृत्व कम पढ़ा-लिखा होगा, तो उसके लिये फैसलों का असर देश पर होगा I