प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवालों को 4500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। हाउसिंग फॉर ऑल संकल्प के तहत दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले लोगों को फ्लैट की चाबियां सौंपी। पीएम ने कहा कि इस साल को भारत का बड़ा मैन्युफैक्चिरंग हब बनाने का वर्ष होगा। हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। पीएम ने कहा कि मैं सभी भाईयों-बहनों को बधाई देता हूं उन्हें झुग्गी बस्ती की जगह अपना घर मिला। ये घर मिले हैं स्वाभिमान और आत्मसम्मान का घर है। आपकी खुशी का उत्सव का हिस्सा बनने ही आया हूं।
कोई शीशमहल नहीं बनाया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा… उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब को घर मिले। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों से दिल्ली बड़ी आपदा में घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला, ये दिल्ली के विकास की बात करते हैं लेकिन ये लोग आप आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।
‘खुलेआम ये लोग भ्रष्टाचार करते हैं’
पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार के लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और खुलेआम उसका महिमामंडन करते हैं एक तो चोरी उसपर सीनाजोरी। इसलिए दिल्लीवालों ने आपदा के विरूद्ध जंग छेड़ दी है, दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर बच्चा कह रहा है आपदा को नहीं सकेंगे, बदलकर रहेंगे।