दिल्ली के CM के नाम पर17 फरवरी को लगेगी मुहर, 18 को शपथग्रहण!

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर 17 फरवरी को फैसला हो जाएगा। नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बीजेपी विधायक दल की कल दोपहर को बैठक होगी। इस बैठक में नेता सदन का चुनाव किया जाएगा और दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। माना जा रहा है कि शपथग्रहण समारोह भी 18 या 19 फरवरी को हो सकता है। बीजेपी 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं उसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे। इनमें से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा।

आपको बता दें रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में हैं। हालांकि अभी ये कयास है पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में भी कोई नया चेहरा उतार सकते हैं। हालांकि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि नवविर्वाचित विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। इससे पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी को एक दशक के बाद सत्ता से बाहर किया है। इस जीत के साथ ही अब इस बात पर ध्यान है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। क्योंकि बीजेपी ने सीएम पद का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा था। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस बारे में फैसले लिए जाने की संभावना है।

27 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म हुआ

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार शून्य पर सिमट गई। दिल्ली में बीजेपी ने 1993 में जीत हासिल की थी। उसके बाद अब 27 साल बाद जीत का स्वाद चखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *