अरविंद केजरीवाल के विजय रथ को रोकने के लिए बीजेपी कई महीनों से प्रचार में जुटी हुई है। अब बीजेपी ने अपने सबसे कद्दावर नेता यानी प्रधानमंत्री को प्रचार में उतारा है। माना जा रहा है पीएम की रैली से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा। 29 दिसंबर को दिल्ली के जापानी पार्क में ये रैली है। परिवर्तन रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को लाने की योजना बनाई गई है।
विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान संभव
ये चुनाव बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों की नाक का सवाल बन गया है और कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी लिए सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि कांग्रेस ने करीब 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं लेकिन बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद जल्द ही बीजेपी अपनी लिस्ट जारी कर देगी। दिल्ली में बीजेपी करीब 26 साल से सत्ता से बाहर है इसलिए वो इस चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।