दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की मार पड़ी है। पूरे उत्तर भारत को कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसकी वजह से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन बहुत धीरे-धीरे चल रहे हैं। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी ना के बराबर देखी जा रही है। हवाई और रेल सेवा पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। शनिवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई है जिसकी वजह से 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट चल रही है। हालांकि बाद में थोड़ा मौसम ठीक हुआ और उसमें सुधार हुआ।
विमान कंपनियों की सलाह
कोहरे की वजह से सभी विमान कंपनियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटट जरूर देख लें। कई एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि उत्तर भारत में कोहरे की वजह से उड़ान के संचालन में दिक्कत है इसलिए जरूर एयरपोर्ट से जानकारी ले लें।
सड़कों पर कोहरे से आफत
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे की वजह से गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही है। लोगों को दिन में ही गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। उसके बावजूद लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा गाड़ी चलाने वालों को आ रही है।