काबुल: तालिबान शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है..इसी बीच अफगानिस्तान से एक और हैरान करने वाली खबर आई है, तालिबान ने अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में स्थित एकमात्र महिला रेडियो स्टेशन को बंद करने का आदेश दिया है I
तालिबान का आरोप है कि महिला रेडियो स्टेशन से रमजान के पवित्र महीने के दौरान संगीत बजाया गया, हालांकि महिला रेडियो स्टेशन ने इन आरोपों को खारिज किया है I अल जजीरा के हवाले से ये खबर आई है I
खबर के अनुसार, अफगानिस्तान का रेडियो स्टेशन सदाई बनोवन बीते दस सालों से संचालित हो रहा था..सादाई बनोवन का अर्थ महिलाओं की आवाज से है, इस रेडियो स्टेशन के आठ कर्मचारियों में से छह महिलाएं थी I उत्तर पश्चिमी प्रांत के सूचना और संस्कृति निदेशक मोएजुद्दीन अहमदी का कहना है कि रेडियो स्टेशन बार-बार इस्लामिक एमिरेट्स के कानूनों का उल्लंघन कर रहा था..रमजान के महीने में संगीत बजाकर भी उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है I जिसके तहत रेडियो स्टेशन को बंद कर दिया गया है I
अहमदी ने कहा कि अगर ये रेडियो स्टेशन अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की नीति को स्वीकार करता है और गारंटी देता है कि वो ऐसी बात दोबारा नहीं दोहराएगा तो हम इसे फिर से चलाने की इजाजत दे देंगे, तो स्टेशन के प्रबंधक नाजिया सोरोश ने तालिबान के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि रेडियो स्टेशन ने किसी भी कानूनों और नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, उन्होंने कहा कि तालिबान का कहना है कि हमें बताया गया कि आपने संगीत प्रसारित किया है, हमने किसी भी प्रकार का संगीत प्रसारित नहीं किया है I