डिप्टी सीएम तेस्जवी यादव का BJP पर हमला, बिहार को बदनाम करने की कोशिश

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम मामले में जो भी सबूत मिले हैं, उस पर कार्रवाई की जा रही है ,बिहार को बदनाम करने की कोशिश की गई थी, बीजेपी के लोग आरोप लगा रहे हैं कि जांच के बाद करवाई भी होगी, बीजेपी के नेता बेकार के आरोप लगा रहे हैं I

वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के इफ्तार पार्टी पर सवाल उठाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह का तामिलनाडू और नालंदा-सासाराम में डिजायन तैयार किया था, उसका पर्दाफाश किया गया है, जब से हिंसा हुई है तब से सभी चीज़ों पर लगातार नजर बनी हुई है, बीजेपी वाले केवल बयानबाजी करना जानते हैं, बीजेपी वाले जान बूझकर बिहार में माहौल खराब करने में जुटे हुए हैं I

मीडियाकर्मी ने जब तेजस्‍वी यादव से पूछा कि बीजेपी ग‍िरफ्तारी को लेकर सरकार पर पक्षपात का आरोप लगा रही है तो इसपर उन्‍होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है, हिंसा में शामि‍ल किसी भी अराजक तत्‍व को बख्‍शा नहीं जा रहा है I

आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अभी राहत मिलते नहीं दिख रही है, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब घोटाले में पूछताछ के लिए पिछले महीने 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश हुए थे  I इससे पहले वे तीन तारीखों पर पेश नहीं हुए थे और पेशी के खिलाफ कोर्ट भी गए थे, दिल्ली हाई कोर्ट में सीबीआई ने आश्वासन दिया था कि वो तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेगी, उसके बाद तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष हाजिर हुए थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *