पंतनगर, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने रामगनर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की I
बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा कि ये बैठक हमारे राज्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, पहले दिन को राउंड टेबल मीटिंग होगी, जिसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे I इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं, सीएम ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि उत्तराखंड में जी 20 की दो बैठके हो रही है I राज्य को इससे काफी लाभ होगा I आपको बता दें कि 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में जी-20 की पहली बैठक होगी I इसके बाद 25 से 27 मई के बीच वर्किंग ग्रुप ऑन एंटी करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होगी, यहां 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों, उनके समाधान पर मंथन करेंगे I तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच होनी है, ये वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी I इसमें देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, नई तकनीकों आदि पर चर्चा की जाएगी I
इससे पहले सीएम धामी खटीमा पहुंचे,जहां पर उन्होंने नगला तराई में अपने निजी आवास में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी I सीएम धामी ने वहां पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को जल्द निस्ताकरण करने के आदेश दिए I इससे पहले सीएम मार्निंग वॉक पर निकले, वहां पर भी लोगों ने उनसे मुलाकात की I आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिला भ्रमणों पर जाते हैं तो वे सुबह सवेरे वॉक पर निकल कर ग्राउंड लेवल पर गुड गवर्नेंस का रियलिटी चेक जरूर करते हैं, अभी गैरसैंण भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र के दौरान भी मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो पर निकले और दीवालिखाल में स्थानीय लोगों की समस्याओं से न केवल रूबरू हुए बल्कि लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम भी किया I