जिसने लूटा उसे लौटाना पड़ेगा- केजरीवाल पर पीएम मोदी का हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है। वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी बार जीरो पर सिमट गई है। दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद वनवास से मुक्ति पाई है। आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुंख्यमंत्री बने। चुनाव में जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की। मंदिर में गये माला पहनना शुरू किया। उन्हें लगा कि ऐसा करने से बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे।

आप-दा वालों ने लोगों की आस्था को कुचला- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि आप-दा वालों ने लोगों की आस्था और भावनाओं को पैरो तले कुचला है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे। मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है। समय कितना ही क्यों न लगे ये आप-दा वाले ये कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले। जिस पार्टी का जन्म ही करप्शन के खिलाफ आंदोलन से हुआ हो वही करप्शन लिप्त हो गई, जो खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे वो खुद भ्रष्टाचारी निकले ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था। ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था। शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया। ऊपर से अहंकार इतना कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब आप-दा वाले शीशमहल बना रहे थे। इन आप-दा वालों ने अपने घोटाले को छुपाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाई। पीएम ने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी, करप्शन के हर तार को जांच होगी, जिसने भी लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *