जलगांव में ट्रेन हादसा, 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने की वजह से हादसा हुआ। इससे यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया और उन्होंने ट्रेन से छलांग लगा दी। उसी वक्त कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरी दिशा से आ रही थी जिससे पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

इस हादसे में 12 लोगों की मौत गई जबकि 5-6 घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं ये घटना की वजह क्या है और किसने आग लगने की अफवाह फैलाई।

ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने की अफवाह फैली

पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया ता जब बी4 बोगी के पहियों में धुआं निकलने लगा। इस बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। इसलिए ट्रेन को रोका गया है। इसके बाद लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए लेकिन उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी। रेलवे अधिकारी के मुताबिक ये हादसा अचानक यात्रियों के पटरियों पर आ जाने की वजह से हुआ। घटनास्थल पर डीआरएम और रेलवे के अधिकारी तुरंत पहुंच गए।

सीएम फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया

जलगांव ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवीस ने दुख जताया है। मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं। घायलों का बेहतर इलाज हो इसके लिए निजी अस्पतालों को तैयार रखा गया है। आठ एंबुलेंस वहां मौजूद है। सभी आवश्यक सहायता तुरंत दी जा रही है। मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *