बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियो को मार गिराया है। सोपोर के गुज्जरपेटी जालुरा में आतंकी छिपे होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों आतंकी मारे गए हैं। सोपोर में 22 आरआर, सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन और पुलिस की टीम सर्च के लिए पहुंची थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी की और उसके बाद आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। और बाद में दो आतंकी मारे गए।
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन
सुरक्षाबलों का कई दिनों से आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है। 7 जनवरी को 163 टेरिटोरियल आर्मी पर ग्रेनेड हमला करने के मामले में शामिल तीन आतंकियों को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक एक सीरीज राइफल, एक पिस्तौल समेत अन्य सामान बरामद किया था। इससे पहले सोपोर से भी 21 दिसंबर की शाम को आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें सोपोर के के रफियाबाद इलाके के यारबुग से गिरफ्तार किया गया था। साथ ही पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में सक्रिय 4 आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की हैं। और 5-5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।