बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 5 पर 25 लाख रुपये का इनाम था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मीडिया के सामने 10 फरवरी को बरामद हथियारों को दिखाया। पुलिस के मुताबिक जंगल की पहाड़ी पर मुठभेड़ से 24 हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने 9 फरवरी को बीजापुर के मद्देड़ और फरसेगढ़ पुलिस थाना क्षेत्रों की सीमा पर 11 महिलाओं समेत 31 नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए। पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। मारे गए पांच नक्सलियों की पहचान कर ली गई है और दूसरे नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मृतकों में माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग के संभागीय समिति सदस्य हुंगा कर्मा पर 8 लाख रुपये का इनाम था।
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- सीएम छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर का घटना पर कहा कि जवानों की बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा राज्य नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। उन्होंने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर 9 फरवरी सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर थी।